सीतामढ़ी. आज श्रावण मास की अंतिम सोमवारी है. जिले के तमाम छोटे-बड़े शिवालयों में आज जलाभिषेक एवं पूजन-अर्चन को शिव भक्तों की भीड़ उमड़ेगी. बड़ी संख्या में कांवरियों का जत्था जलबोझी को लेकर पवित्र बागमती नदी के ढेंग घाट पर उमड़ी है. कांवरियों का यह जत्था सोमवार को श्री हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर, अन्हारी महादेव मंदिर व सुकेश्वर स्थान में जलाभिषेक करेंगे. अंतिम सोमवारी को लेकर प्रशासन से लेकर मंदिर प्रबंधनों की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गयी है. सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पहले से ही दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस के जवान प्रतिनियुक्ति हैं. रविवार को भी अद्भुत नाथ महादेव मंदिर व हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर समेत अनेक शिवालयों में शिव भक्तों ने जलाभिषेक, रुद्राभिषेक एवं अन्य विधियों से बाबा भोलेनाथ का पूजन-अर्चन किया. इधर, रामायण काल से जुड़े हलेश्वर नाथ महादेव मंदिर का रविवार को दिव्य श्रृंगार किया गया. मंदिर के सचिव सुशील कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बाबा भोलेनाथ के दिव्य श्रृंगार के अलावा बाबा हलेश्वर नाथ पदयात्रा समिति द्वारा रविवार को हलेश्वर नाथ मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक एवं भंडारा का आयोजन भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है