23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार को नफरत की आग से बचाना है तो रोजगार की करें बात : कन्हैया

बापू की कर्मभूमि भितिहरवा आश्रम से शुरू हुआ कांग्रेस का पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा गुरुवार को बैरगनिया में ध्वज वंदन से शुरू हुआ.

सीतामढ़ी/बैरगनिया/सुप्पी बापू की कर्मभूमि भितिहरवा आश्रम से शुरू हुआ कांग्रेस का पलायन रोको, नौकरी दो पदयात्रा गुरुवार को बैरगनिया में ध्वज वंदन से शुरू हुआ. पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना ने ध्वजारोहण किया. इसके बाद गाजे-बाजे, हाथी घोड़ा व झंडों के साथ जयकार करते कार्यकर्ता मुख्य पथ होकर राजेंद्र आश्रम पहुंचे. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष संतोष पासवान के नेतृत्व में पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे एनएसयूआइ के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार समेत अन्य का स्वागत किया गया.

कन्हैया कुमार ने पटेल चौक पर स्थापित सरदार पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया. जगह-जगह पदयात्रा में शामिल नेताओं का स्वागत किया गया. रीगा पहुंचने पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इससे पूर्व सुप्पी के ढेंग में आयोजित प्रेस वार्ता में कन्हैया ने कहा कि बिहार को नफरत की आग से बचाना है, तो लोग अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि से रोजगार के संबंध में बात करें. रीगा मिल तो चालू हो गया पर उसमें काम कर रहे मजदूरों को उचित मजदूरी नहीं दी जा रही है.

कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मो शम्स शाहनवाज ने कन्हैया को डॉ आंबेडकर की तस्वीर भेंट किया. पदयात्रा में पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना, प्रो मधुरेंद्र कुमार सिंह, युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु, सुजान मीणा, राष्ट्रीय कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पुनिया, ब्रजेश पांडेय, गरीब दास, सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव, एनएसयूआइ के प्रदेश अध्यक्ष चुन्नु कुमार, पूर्व अध्यक्ष गुंजन पटेल, प्रदेश प्रतिनिधि मो अफाक खान, पूर्व मुख्य प्रवक्ता प्रमोद कुमार नील, डॉ राजीव कुमार काजू, मो शम्स शाहनवाज, रकटू प्रसाद, संजय कुमार बिररख, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोहन गुप्ता, रुचि कुमारी, रितेश रमन सिंह, आशुतोष रंजन, अहमद रज़ा, कुमार पद्माकर, बिट्टू यादव, मोनी गुप्ता, रामबाबू सिंह, अवधेश सिंह, रामू मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, शंभू शंकर भोला, सुमंत सिंह, मनोज सिंह, रौशन झा बिट्टू, विपिन झा, विजय राठौर, चुन्नु सिंह, मोहर सिंह समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल रहे.

—————–

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel