— थाना क्षेत्र के बखरी गांव के पास घटना
— गंभीर रूप से घायल मुरारी राय का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
रीगा.
थाना क्षेत्र के गणेशपुर बभनगामा पंचायत अंतर्गत बखरी गांव में शुक्रवार की रात शराब तस्कर ने एक युवक को चाकू मारकर लहूलुहान कर दिया. हल्ला सुनकर हमलावर तस्कर बाइक व शराब छोड़कर भाग निकला. गंभीर रुप से घायल गांव के वार्ड नंबर 12 निवासी स्व सोगारथ राय के 30 वर्षीय पुत्र मुरारी राय को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां प्रारंभिक इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार, मुरारी राय रात्रि करीब 9.00 बजे सिनेमा हॉल के पीछे अपने धान लगे खेत में पटवन कर रहा था. इसी बीच एक बाइक पर दो तस्कर वहां पहुंचा. मुरारी के पूछने पर तस्करों ने हमला कर चाकू से लहूलुहान कर दिया. थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि घटना के संबंध में लिखित जानकारी अभी तक नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है