24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शताब्दी समारोह में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर समारोह को कामयाब बनाए : सचिव

बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड अपने सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी 21 अगस्त को बाबू सभागार पटना में शताब्दी वर्ष समारोह मनायेगा.

सीतामढ़ी. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड अपने सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी 21 अगस्त को बाबू सभागार पटना में शताब्दी वर्ष समारोह मनायेगा. बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के सचिव व उप निर्देशक शिक्षा विभाग पटना अब्दुस सलाम अंसारी के द्वारा अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसा के शिक्षकों के साथ रविवार अरमान अली के मेहसौल पूर्वी वार्ड नम्बर 26 स्थित आवास पर एवं मदरसा रहमानिया मेहसौल सीतामढ़ी में एक समीक्षात्मक बैठक अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसा के शिक्षकों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. ऑल बिहार मदरसा टीचर्स एसोशिएशन के सदस्य एवं मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली ने सचिव अब्दुस सलाम अंसारी का फूल माला से स्वागत किया.

–मदरसा बोर्ड के 100 साल के इतिहास से अवगत होंगे लोग

अब्दुस सलाम अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर लिए हैं. मदरसा बोर्ड का शताब्दी समारोह आयोजित किया जा रहा हैं. ताकि इस समारोह के माध्यम से आम जनता खासकर मदरसा से जुड़े लोगों को मदरसा बोर्ड के 100 साल के इतिहास से अवगत कराया जा सके. उन्हें बताया जा सके कि मदरसा बोर्ड ने अपनी स्थापना के 100 वर्षों में कितने उत्तार-चढ़ाव देखे हैं. सभी सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ अपनी सहमति व्यक्त की और यह भी आश्वासन दिया कि इस समारोह के आयोजन में हमारा पूरा सहयोग रहेगा और इसे बाहुत बड़े पैमाने पर आयोजित किया जाएगा. मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष ने मदरसा से जुड़े लोगों से अनुरोध किया है कि वे पटना 21 अगस्त को समारोह में बड़ी संख्या में भाग लें और इस शताब्दी समारोह को सफल बनाए. मो अरमान अली, रफी अहमद, हाजी मो हशमत हुसैन, मौलाना नुरुल इस्लाम, मौलाना मोतिउर रहमान कासमी, मो मोनजीरूल इस्लाम, मौलाना सैफुल्लाह राजी, राशिद फहमी ,परवेज आलम, जियाउर रहमान कासमी , कारी मुश्तक अहमद , मौलाना असफाक, इश्तियाक आलम, मो मोबिन, मो मजहर अली राजा, मो सोहराब, मो अजमल , मो गुलाब, फैयाज आलम बबलू, अकबर उर्फ फूल बाबू, अब्दुल वदूद, अली मुर्तुजा, हाजी मुख्तार आलम, मो इरशाद नैयर, मो मेराज, मो जौहर अली, मो अलीम उर्फ आरजू व मौलाना कलीमुल्ला समेत सैकड़ों की संख्या में मदरसा शिक्षक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel