Mata Janki Temple: अयोध्या में श्रीराम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में प्रस्तावित माता जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण जल्द शुरू होने जा रहा है. इसकी कवायद राज्य सरकार ने शुरू करते हुए श्री जानकी जन्म भूमि पुनौरा धाम मंदिर न्यास समिति का गठन कर दिया है. बिहार हिन्दू धार्मिक न्यास अधिनियम, 1950 की धारा-32 की उपधारा (5) में उल्लेखित शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार ने इसका गठन किया है.
विभाग ने जारी की सूची
इस समिति का उध्यक्ष राज्य के मुख्य सचिव को बनाया गया है. जबकि उपाध्यक्ष विकास आयुक्त को बनाया गया है. इन दोनों के नेतृत्व में इस 9 सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. इस समिति के गठन से संबंधित अधिसूचना विधि विभाग ने जारी कर दी है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
यह स्वरूप है समिति का
इस 9 सदस्यीय न्यास समिति के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के अलावा सीतामढ़ी के उप-विकास आयुक्त को कोषाध्यक्ष, सीतामढ़ी के जिला पदाधिकारी को सचिव तथा पुनौराधाम मठ के महन्थ, पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव या प्रधान सचिव या सचिव और तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त को सदस्य बनाया गया है. न्यास समिति के बैंक खाते का संचालन सचिव एवं कोषाध्यक्ष के स्तर से किया जाएगा. यह तुरंत प्रभाव से प्रभावी होगा.
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव से मिलने के बाद सबसे बड़ा निर्णय लेंगे तेज प्रताप, क्या सपा से लड़ेंगे चुनाव?
22 जून को सीएम नीतीश ने किया था ऐलान
सीएम नीतीश कुमार ने X पोस्ट में बताया था, “मुझे बताते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम, सीतामढ़ी को समग्र रूप से विकसित किए जाने हेतु भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन अब तैयार हो गया है, जिसे आपके साथ साझा किया जा रहा है. इसके लिए एक ट्रस्ट का भी गठन कर दिया गया है ताकि निर्माण कार्य में तेजी आ सके. हमलोग पुनौराधाम, सीतामढ़ी में भव्य मंदिर निर्माण शीघ्र पूरा कराने हेतु कृतसंकल्पित हैं. पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है.”