24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्री बाबा गणिनाथ गोविंद पूजनोत्सव की तैयारी को ले बैठक संपन्न

श्री बाबा गणिनाथ गोविंद पूजन उत्सव समारोह की तैयारी व नयी पूजा समिति के गठन को लेकर मंगलवार को शहर के रिंग बांध स्थित मंदिर परिसर में एक बैठक कानू कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर साह की अध्यक्षता में हुई.

सीतामढ़ी. श्री बाबा गणिनाथ गोविंद पूजन उत्सव समारोह की तैयारी व नयी पूजा समिति के गठन को लेकर मंगलवार को शहर के रिंग बांध स्थित मंदिर परिसर में एक बैठक कानू कल्याण महासभा के जिलाध्यक्ष रामेश्वर साह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पूजा की तैयारी एवं पूजा समिति के नए सिरे से गठन को लेकर विचार विमर्श किया गया. उपस्थित लोगों ने सुझाव दिया कि मंदिर से समस्त जिलावासियों समेत पड़ोसी जिला एवं नेपाल तक के लोगों का आस्था जुड़ा हुआ है. सभी समाज के लोग बढ़-चढ़कर पूजा में सहयोग करते हैं. हमलोगों को सभी के विश्वास एवं भरोसा को कायम रखते हुए अच्छे तरीके से विधिवत पूजनोत्सव समारोह मनाया जाये. पूजा के बाद आय-व्यय का लेखा-जोखा सबों के समक्ष प्रस्तुत होना चाहिए, ताकि लोगों का विश्वास पूजा समिति एवं उनके सदस्यों पर बना रहे. अध्यक्ष ने बताया कि आगामी 19 अगस्त को ध्वजारोहण व हनुमान आराधना, 22 अगस्त को नेवतन एवं 23 अगस्त को श्री बाबा गणिनाथ गोविंद पूजनोत्सव समारोह मनाया जायेगा. इसको लेकर एक सशक्त पूजा समिति का गठन किया जायेगा. इसको लेकर आगामी तीन अगस्त, रविवार की दोपहर 02:00 बजे मंदिर परिसर में समाज के प्रबुद्ध लोगों की बैठक होगी, जिसमें समिति के गठन के साथ ही पूजा की तैयारी व प्रचार-प्रसार, श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था, भोजन, पेयजल व शौचालय समेत सभी जरूरी बातों को ध्यान में रखते हुए योजनायें बनायी जायेगी. बैठक में संगठन सचिव रविंद्र कुमार, महासचिव रामजी साह, महामंत्री अशोक साह, संजय कुमार गुप्ता, धनंजय कुमार, रविशंकर, रामाशंकर, बिहारी शरण, विनोद साह, धर्मवीर गुप्ता, पैक्स अध्यक्ष अभिमन्यु साह, नंद किशोर गुप्ता, डॉ अमर नाथ गुप्ता, वीरेंद्र साह, अवध साह, नंद कुमार साह व रामजी समेत अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel