सीतामढ़ी.
बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना के सौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी 21 अगस्त को बापू सभागार पटना में शताब्दी समारोह मनाया जाना है. इसको लेकर आज दोपहर दो बजे शहर के मेहसौल स्थित मदरसा रहमानिया में एक बैठक की जायेगी. बोर्ड के सचिव सह उप निदेशक शिक्षा विभाग अब्दुस सलाम अंसारी द्वारा जानकारी दी गयी है. बताया है कि समारोह के सफल आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही है. मदरसा रहमानिया में आज होने वाली बैठक में जिले के सभी कोटि के मदरसा के प्रधान मौलवी, शिक्षक, मदरसा कमिटी के अध्यक्ष व सचिव को आमंत्रित किया गया है. बैठक का उद्देश्य शताब्दी समारोह के सफल आयोजन के लिए रणनीति बनाना और इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी भूमिका के बारे में जागरूक करना है. मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली ने बताया कि संबंधित शिक्षकों, मौलवियों व अन्य से बैठक में भाग लेकर शताब्दी समारोह के सफल आयोजन में अपना योगदान देने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है