27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने 11 सड़कों का किया शिलान्यास

बाजपट्टी विद्यायक मुकेश कुमार यादव ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में करोड़ों रूपये की लागत से 11 महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया.

बोखड़ा. बाजपट्टी विद्यायक मुकेश कुमार यादव ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में करोड़ों रूपये की लागत से 11 महत्वपूर्ण सड़कों का शिलान्यास किया. विधायक ने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछवाया है. उच्च स्तरीय पुल एवं एप्रोच पथ का निर्माण कार्य करवाया गया है. वहीं, क्षेत्र की समस्याओं को मजबूती के साथ सदन में उठाया. जिन 11 सड़कों का शिलान्यास किया, उनमें बनौल से पश्चिम टोला, बनौल महारानी स्थान से पोखरैरा, कुरहर से बगरवन व बोखड़ा, भाउर से झिटकी, सिंघाचौरी पुल के पास से फकीर टोला, बुधनगरा से पातर टोल, सामर से दशई टोल, महिसौथा से चकौती गांव के समीप आरसीसी पुल से साउथ चकौती एवं प्रखंड कार्यालय बोखड़ा से सतेर, बोखड़ा, गोरहौल, धाधी, सिरसी नानपुर जाने वाली सड़क शामिल हैं. मौके पर जिला पार्षद नंद कुमार यादव, प्रखंड राजद अध्यक्ष हुकुमदेव नारायण यादव, राजद राज्य परिषद के सदस्य आफताब आलम मिंटू, शंकर राय, तिमूल के बोर्ड मेंबर सीताराम राय, बनौल के मुखिया प्रतिनिधि सिकंदर यादव, रामप्रवेश राय, शम्मी अहमद, रमेश राय, राजद नेता प्रवेज अहमद, किशोरी राय, उप मुखिया विनोद राय, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ पप्पू, भरोसी सहनी, चंद्रमोहन ठाकुर, सरपंच कुलदीप प्रसाद यादव, मनोज भारती, सुमन यादव व लालबाबू यादव समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel