डुमरा. राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी) रविवार को प्रशासनिक व्यवस्था के बीच जिले के छह केंद्रों पर आयोजित की गयी. दोपहर दो बजे से शाम बजे तक संचालित उक्त परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न करा लिया गया. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के तत्वाधान में आयोजित इस परीक्षा में कुल पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या 2901 था, जिसमे 2818 परीक्षार्थी शामिल हुए तो 83 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान डीएम रिची पांडेय ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा संचालन का जायजा लिया. इस संबंध में सिटी को-र्डिनेटर पंकज अग्रवाल ने बताया कि सभी केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्ना करा लिया गया. बताते चले कि निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, पारदर्शी व त्रुटिरहित परीक्षा के आयोजन को लेकर प्रशासनिक स्तर से सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया था. वहीं सभी केंद्रों पर एक पुलिस पुलिस अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था. उक्त परीक्षा को लेकर पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जवाहर नगर, सीतामढ़ी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, सीतामढ़ी हाई स्कूल डुमरा, आरएसआर हाई स्कूल बरियारपुर, कमला गर्ल्स हाई स्कूल डुमरा व एमआरडी गर्ल्स हाई स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है