22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली

शहर के कोट बाजार मोहल्ला वार्ड नंबर-17 में गुरुवार को आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी.

सीतामढ़ी शहर के कोट बाजार मोहल्ला वार्ड नंबर-17 में गुरुवार को आपसी विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. जख्मी सुनील कुमार श्रीवास्तव (55) को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजन निजी अस्पताल में भर्ती करा दिये, वहां उनका इलाज चल रहा है. बताया गया है कि पेट में गोली लगी है. चिकित्सक ने खतरे से बाहर बताया है. सूचना मिलने पर नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह पुलिस टीम के साथ पहुुंचे. घटनास्थल पर जांच की. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना दिन के 11 बजे की है. पीड़ित के परिजनों ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर सुनील कुमार श्रीवास्तव का भतीजे आदित्य श्रीवास्तव के साथ बहस होने लगी. उसके साथ सोनू श्रीवास्तव भी था. बहस होते-होते बात बढ़ने पर उसने सुनील कुमार श्रीवास्तव के पेट में गोली मार दी. इससे वह जमीन पर गिर पड़े. गोली मारने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया. दुकानदारों के सहयोग से परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया.पूर्व से चल रहा था विवाद, दर्ज है प्राथमिकी दोनों परिवारों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है. इसको लेकर पहले भी नगर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भतीजे पर ससुराल पक्ष की तरफ से मामला दर्ज कराया गया है. इसका सुनील कुमार श्रीवास्तव समर्थन कर रहे थे. इसी तरह कई सारे मामलों में दोनों का एक दूसरे से विवाद चल रहा है. चिकित्सक ने बताया कि आपरेशन कर दिया गया है. मरीज की हालत स्थिर है. नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के तरफ से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel