सीतामढ़ी.
नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज के छात्र रहे संजीव कुमार मिश्रा सीएम कॉलेज, दरभंगा के नये प्राचार्य बनाये गये हैं. इस खबर से गोयनका कॉलेज परिवार में खुशी की लहर है. कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ ओपी राय ने शनिवार को प्राचार्य डॉ संजीव कुमार मिश्रा को बुके व शॉल भेंटकर उन्हें सम्मानित किया. बताया गया कि संजीव कुमार मिश्रा जिले के मानिक चौक गांव निवासी हैं. पूर्व में गोयनका कॉलेज के छात्र भी रह चुके हैं. 1987-90 बैच में अंग्रेजी से प्रथम श्रेणी में उतीर्ण होने वाले कॉलेज के प्रथम छात्र थे. पूरे विश्वविद्वालय के वे टॉपर रहे थे. श्री मिश्रा ने कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं को अपनी पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. शिक्षकों और अभिभावक के मार्गदर्शन में बड़ी से बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है