सीतामढ़ी. जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास में 35 सीटों के लिए नामांकन होगा. इसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है. डीपीआरओ कमल सिंह ने बताया कि नामांकन को आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून तक है. अति पिछड़ा वर्ग के ही अभ्यर्थी आवेदन के पात्र होंगे और वे जिले के किसी संस्थान में नामांकित हो. विहित प्रपत्र में आवेदन के साथ आय प्रमाण-पत्र, आवासीय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार-कार्ड, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज का दो फोटो संलग्न करना है. आवेदन छात्रावास कार्यालय में जमा करना है. बताया गया है कि उक्त छात्रावास में कक्षा इंटर, स्नातक व एमए में नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त किए जाएंगे. — छात्रावास में मिलने वाली सुविधाएं डीपीआरओ सिंह ने बताया कि छात्रावास में चयनित अभ्यर्थी को बेड, अलमीरा, बुक शेल्फ, टेबल- कुर्सी, नौ किलो चावल व छह किलो गेहूं के आकवा डीबीटी के माध्यम से प्रतिमाह एक हजार रूपये, मेस, पानी, बिजली, पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, सुरक्षा गार्ड, खेल कूद सामग्री, प्रेरणा एवं मार्गदर्शन सत्र इत्यादि शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है