पुपरी. आगामी 28 जून को होने वाली नगर पंचायत सुरसंड के वार्ड संख्या 11 की उपचुनाव को लेकर नामांकन की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. नामांकन स्थल से 200 मीटर के अंदर धारा 144 लागू कर दी गई है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से दंडाधिकारी व पुलिसकर्मी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. होने वाले उपचुनाव को लेकर 28 मई से नामांकन शुरू होगी. जिसका अंतिम तिथि 5 जून निर्धारित की गई है. नगर पंचायत निर्वाचित पदाधिकारी सह एसडीओ गौरव कुमार ने बताया कि नामांकन के लिए अनुमंडल कार्यालय में एक काउंटर निर्धारित की गई है. जिस पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में सुरसंड बीडीओ कृष्णा राम की प्रतिनियुक्ति की गई है. उनके सहयोग के लिए अन्य कर्मी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है. नामांकन दिन के 11 बजे से 3 बजे तक ली जाएगी. 6 – 9 जून तक नामांकन पत्रों की समीक्षा, 10 – 12 जून तक नाम वापसी व प्रत्याशियों के बीच 13 जून को प्रतीक चिन्ह आवंटित की जाएगी. चुनाव 28 जून को 7 – 5 बजे तक व मतगणना 30 जून को की जाएगी. मतदान में कुल 1462 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें पुरुष 774 व महिला 688 मतदाता शामिल है. बताते चले की जून 2023 में हुए नगर पंचायत के चुनाव में विजयी प्रत्याशी उषा देवी को तीन संतान होने के कारण निकटतम प्रतिद्वंदी द्वारा न्यायालय में याचिका दायर की गई थी और शिकायत सत्य पाये जाने पर चुनाव रद्द कर दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है