23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : गोलीबारी में बाल-बाल बचे पंसस, दो पर प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के छतवागढ़ मठ के पास बीते शनिवार की रात अपराधियों ने पंडौल उर्फ पंथपाकड़ पंचायत के पंसस धर्मेंद्र कुमार पर गोलीबारी की. इस हमले में वह बाल-बाल बच गये.

बथनाहा. थाना क्षेत्र के छतवागढ़ मठ के पास बीते शनिवार की रात अपराधियों ने पंडौल उर्फ पंथपाकड़ पंचायत के पंसस धर्मेंद्र कुमार पर गोलीबारी की. इस हमले में वह बाल-बाल बच गये. इस संबंध में पीड़ित के आवेदन पर रविवार को थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज प्राथमिकी में छतवागढ़ गांव निवासी गणेश राय के पुत्र राहुल कुमार एवं उपेंद्र राय के पुत्र सुमित कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. इससे पूर्व गोलीबारी की सूचना मिलने पर एएसपी सह सदर एसडीपीओ-1 आशीष आनंद, थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी व एएसआइ राजकुमार दल बल के साथ पहुंंचकर छानबीन किया. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद किया है. पीड़ित पंसस धर्मेंद्र ने बताया कि बीते पैक्स चुनाव के बाद से दोनों नामजद आरोपी विवाद करते रहे हैं. जिसकी सूचना स्थानीय थाना पर पूर्व में भी दिया गया था, लेकिन आपस में ग्रामीणों की बैठक कर मामले का निपटारा कर लिया गया था. लेकिन, फिर यह घटना घटी है. एएसपी ने बताया कि वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जा रही है.

— 31 अक्तूबर 2023 को पंसस उपेंद्र सिंह को मारी गयी थी गोली

मालूम हो कि इससे पूर्व 31 अक्तूबर 2023 को अपराधियों ने दिग्घी पंचायत के पंसस उपेंद्र सिंह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. जिन्हें लंबे इलाज के बाद जिंदा बचाया जा सका, लेकिन विकलांग की जीवन व्यतीत कर रहे हैं. उप प्रमुख अंजनी कुमार अप्पू, पंसस पंकज कुमार, बबलू मंडल, चिरंजीवी सिंह कुशवाहा, अरविंद कुमार यादव आदि जन प्रतिनिधि थाना पहुंचकर संलिप्त अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel