सीतामढ़ी. बैरगनिया के चौकीदारों ने थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक पर गाली-गलौज करने व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. मामला चौकीदार संघ तक पहुंच गया है. शुक्रवार को बिहार राज्य चौकीदार-दफादार पंचायत के प्रांतीय महासचिव के निर्देश पर गठित जांच टीम ने इस मामले को लेकर डीएम, एसपी को आवेदन देकर जांच कर थानाध्यक्ष पर कार्रवाई करने की मांग की है. बताया गया है कि 31 जुलाई को सुबह करीब 10 बजे चौकीदार रामप्रवेश यादव (बीट नं. 1/9) और विरेंद्र पासवान (बीट नं. 1/6) को बैरगनिया थाना बुलाया गया. वहां, बिना किसी स्पष्ट कारण के थानाध्यक्ष ने दोनों को थाना सिरिस्ता में कार्यरत चौकीदार श्याम बाबू राय के समक्ष अपमानित करते हुए गाली-गलौज किया और उन्हें थाना परिसर से बाहर निकाल दिया. इस घटना की पुष्टि अन्य चौकीदारों ने भी की है. उनका कहना है कि थानाध्यक्ष के कार्यकाल में चौकीदारों के साथ लगातार अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में असहज और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. चौकीदारों का यह भी आरोप है कि थानाध्यक्ष द्वारा किसी भी चौकीदार को मनगढ़ंत आरोपों में फंसाया जा सकता है. बताया गया है कि यह पूरी घटना थाना परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है, जिसे देखकर घटना की सत्यता की पुष्टि की जा सकती है. इस संबंध में चौकीदारों ने डीएम एवं एसपी से मांग की है कि घटना की निष्पक्ष जांच करायी जाए और दोषी थानाध्यक्ष के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर उनका स्थानांतरण सुनिश्चित किया जाए. चौकीदारों ने चेतावनी दी है कि यदि समय पर न्याय नहीं मिला, तो वे बैरगनिया थाना परिसर में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठने को बाध्य होंगे. उधर, एसपी अमित रंजन ने बताया है कि मामले को लेकर हेडक्वार्टर डीएसपी को जांच करने को कहा गया है. जांच के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है