सीतामढ़ी. अगले एक से दो दिनों में सदर अस्पताल में पुलिस का (टाउन आउट पोस्ट) खुलेगा. रविवार को समीक्षा बैठक में तिरहुत प्रक्षेत्र के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि टीओपी के प्रस्ताव पर पुलिस मुख्यालय से स्वीकृति मिल गयी है. अब सदर अस्पताल में 24 घंटे पुलिस की तैनाती रहेगी. इसको लेकर नगर थाना द्वारा भेजा गया प्रस्ताव अनुमोदित हो चुका है और अस्पताल प्रशासन द्वारा इसके लिए कमरा भी उपलब्ध करा दिया गया है. एसपी अमित रंजन ने बताया कि अन्य थानों से भी ऐसे प्रस्ताव मांगे गए हैं. जहां अपराध की प्रवृत्ति अधिक होगी, वहां भी टीओपी स्थापित किए जाएंगे.
— दो एसआइ रहेंगे तैनात, पोस्टमार्टम से लेकर वार्ड तक रहेगी नजर
— क्या है टीओपी
टाउन आउट पोस्ट, यानी टीओपी, पुलिस की एक स्थानीय इकाई होती है, जिसका मकसद क्षेत्र विशेष में अपराध नियंत्रण और सुरक्षा बनाए रखना होता है. टीओपी से जुड़े पुलिसकर्मी पैदल गश्त, ट्रैफिक नियंत्रण, वारंट और समन की तामीली, बैंक व अन्य सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा जैसे कार्य करते हैं. इसका मुख्य उद्देश्य तत्काल पुलिस उपस्थिति सुनिश्चित करना होता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है