सीतामढ़ी. जब से मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर शिलान्यास की तिथि घोषित हुई है, तब से लगातार सरकार के कोई न कोई मंत्री या संगठनों के पदाधिकारी पुनौरा धाम का दौरा कर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. अबतक केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय दो बार पुनौरा धाम का दौरा कर चुके हैं. वहीं, सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल इत्यादि कई मंत्री व नेताओं का भी दौरा हो चुका है. वहीं, मंगलवार को आइटी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने पुनौरा धाम का जायजा लिया. उन्होंने जिले के कई कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों से भूमि-पूजन कार्यकम में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है