23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सदर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब का निजी संचालक भी कर रहे उपयोग

सदर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में निजी पैथोलॉजी लैब कर्मी द्वारा जांच के लिए महिला से ब्लड निकालने की बात सामने आयी है.

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में निजी पैथोलॉजी लैब कर्मी द्वारा जांच के लिए महिला से ब्लड निकालने की बात सामने आयी है. जानकारी के अनुसार, मधु कुमारी नाम की एक महिला, चिकित्सक के परामर्श पर जांच के लिए सदर अस्पताल स्थित पैथोलॉजी लैब गयी थी. सदर अस्पताल में बहुत सारे ब्लड की जांच की सुविधा उपलब्ध नहीं है. जिसका फायदा उठाकर सदर अस्पताल के आसपास बिना बोर्ड के अवैध रूप से चला रहे पैथोलॉजी के संचालक अस्पताल कर्मियों से साठगांठ कर ऐसे मरीजों से जांच के नाम पर रुपए ऐंठते हैं. जबकि ऐसे लैब में ब्लड जांच की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं रहती है. बुधवार को एक ऐसा ही नजारा सदर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब के अंदर देखने को मिला. जहां एक निजी पैथोलॉजी लैब के कर्मी जल्दी में एक महिला का ब्लड निकालते देखा गया. जबकि उस समय पैथोलॉजी लैब के इंचार्ज रंजीत कुमार खुद उपस्थित हैं. महिला ने बताया कि हम तो दिखाने सदर अस्पताल में आये हैं. यहां इस तरह से धोखाबाजी की जाती है. आरोप है कि इंचार्ज रंजीत कुमार अपने एक आदमी को सदर अस्पताल के बाहर जांच घर में रखे हुए हैं. सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि सदर अस्पताल के पैथोलॉजी लैब में बाहरी व्यक्ति के द्वारा ब्लड कलेक्शन किये जाने की बात सामने आयी है. प्राप्त फोटो में पैथोलॉजी लैब के एक कर्मी भी दिखायी दे रहा है. तत्काल उस कर्मी से स्पष्टीकरण पूछा जा रहा है. बताया कि जांच में स्पष्ट होने पर ऐसे कर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel