23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल संकट के निदान को लेकर मुखिया व जिला पार्षद ने नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन

खड़का दक्षिणी पंचायत के मुखिया जितेंद्र झा एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 37 के जिला पार्षद सिराजुल हक मोहम्मद ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना- प्रदर्शन किया.

बोखड़ा. भीषण जलसंकट की समस्या को लेकर सोमवार को खड़का दक्षिणी पंचायत के मुखिया जितेंद्र झा एवं जिला परिषद क्षेत्र संख्या 37 के जिला पार्षद सिराजुल हक मोहम्मद ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड सह अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना- प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों प्रखंड प्रशासन एवं राज्य सरकार मुर्दाबाद, हमारी मांगे पूरी करो एवं जलसंकट की समस्या का निदान करो आदि नारे लगाए जा रहे थे. हालांकि जलसंकट की समस्या को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को आयोजित इस धरना प्रदर्शन से कई मुखिया ने अपने आप को किनारा कर लिया, जबकि कई मुखियाओं ने जलसंकट की समस्याओं को लेकर आयोजित धरना- प्रदर्शन में शामिल होने से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को दिया था. धरना- प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे खड़का दक्षिणी पंचायत के मुखिया जितेंद्र झा एवं जिला पार्षद सिराजुल हक का कहना था कि भीषण गर्मी एवं तल्ख धूप के कारण जलस्तर काफी नीचे चले जाने से खड़का, बनौल, बाजितपुर भाउर एवं कुरहर समेत अन्य पंचायतों में 90 फीसदी चापाकल दो माह पूर्व सूख चुका है. करोड़ो की लागत से स्थापित नल-जल योजना ठप पड़ी है, विभागीय अधिकारियों, बीडीओ, एसडीओ एवं डीएम से शिकायत के बाद भी बाद भी पीएचईडी विभाग की ओर से कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है. जनता परेशान है. निजी खर्चे से तीन ट्रैक्टर व एक पिकअप पर पानी टंकी रख कर एक माह से लगातार लोगों के बीच पानी की आपूर्ति की जा रही है. सूचना मिलने पर करीब चार घंटे बाद बाजपट्टी विधायक मुकेश कुमार यादव के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ. विधायक ने पीएचईडी विभाग के जेई को यथा शीघ्र खराब पड़े नल-जल योजना को युद्ध स्तर पर ठीक कराए जाने का निर्देश दिया. इसके बाद विधायक ने पीएचईडी विभाग के जेई, बीडीओ अब्दुल कयूम, सीओ वागीशा प्रियदर्शी,आरओ अदिति रंजन एवं थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय के साथ प्रखंड कार्यालय के सभागार में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel