27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punaura Dham: राम जानकी मंदिर के लिए ग्लोबल टेंडर जारी, देश के साथ विदेशी कंपनियों के लिए भी खास मौका

Punaura Dham: सीतामढ़ी जिले में राम जानकी मंदिर तीर्थ क्षेत्र का निर्माण किया जाना है. जिसके लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. यानी कि, यह देश के साथ-साथ विदेशी कंपनियों के लिए बेहद खास मौका माना जा रहा है. बता दें कि, 882.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति निर्माण कार्य के लिए दी गई है.

Punaura Dham: अयोध्या में राम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में राम जानकी मंदिर भव्य तरीके से निर्माण किया जाना है. जिसको लेकर पिछले दिनों ही नीतीश कैबिनेट की ओर से 882.87 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिल गई थी. इस बीच अब जानकारी सामने आई है कि, बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम ने टेंडर जारी कर दिया है. खबर की माने तो, करीब 812 करोड़ रुपये में तीर्थ क्षेत्र के निर्माण के लिए ओपन ग्लोबल टेंडर जारी किया गया है. यानी कि, राम मंदिर के निर्माण को लेकर देश के साथ-साथ विदेशी कंपनियों के पास भी सुनहरा मौका है.

देश के साथ विदेशी कंपनियों को मौका

साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, निविदा में देश के साथ-साथ विदेश की भी बड़ी निर्माण कंपनियों को भी शामिल होने का मौका मिलेगा. बता दें कि, राम जानकी मंदिर का शिलान्यास अगस्त महीने में प्रस्तावित है. नीतीश कैबिनेट से दिए गए मंजूरी के बाद सभी कार्य में तेजी आ गई है. जानकारी के मुताबिक, नीतीश सरकार की ओर से पिछले साल नवंबर महीने में ही पुनौरा धाम में विकास कार्य के लिए 120 करोड़ रुपये स्वीकृत की थी. इस बजट क्षेत्र में पर्यटक सुविधाओं के अलावा बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण करने को लेकर स्वीकृत हुआ था. जारी किए गए राशि को लेकर बताया गया कि, 50 एकड़ से ज्यादा की भूमि को अधिग्रहित किया जाना था.

पुनौरा धाम मंदिर ट्रस्ट का किया था पुनर्गठन

याद दिला दें कि, राम जानकी मंदिर के निर्माण को लेकर सबसे पहले खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये डिजाइन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने इस मंदिर को बिहार के लिए गौरव बताया है. बता दें कि, इस परियोजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए सरकार ने पुनौरा धाम मंदिर ट्रस्ट का पुनर्गठन किया है. इसमें बिहार के मुख्य सचिव को ट्रस्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है. उनके नेतृत्व में ही मंदिर निर्माण और क्षेत्रीय विकास का कार्य किया जाएगा. ट्रस्ट में कुल 9 सदस्य होंगे, जिनमें विकास आयुक्त (उपाध्यक्ष), जिला अधिकारी (सदस्य), डीडीसी (कोषाध्यक्ष), विभिन्न विभागों के सचिव और पुनौरा धाम मठ के महंत शामिल हैं.

Also Read: Bihar News: डाक विभाग की बड़ी लापरवाही का भंडाफोड़, एक व्यक्ति दो जगहों से ले रहा था वेतन

Preeti Dayal
Preeti Dayal
प्रभात खबर डिजिटल, कंटेट राइटर. 3 साल का पत्रकारिता में अनुभव. डिजिटल पत्रकारिता की हर विधा को सीखने की लगन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel