Sitamarhi : सुरसंड.
प्रखंड के बखरी गांव स्थित उत्क्रमित हाइस्कूल में शनिवार को लड़कियों की माहवारी स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने को ले आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ मनोज कुमार द्वारा छात्राओं के बीच 500 सैनेटरी पैड का वितरण किया गया. कार्यक्रम के संयोजक नुरुल होदा ने बताया कि केसीएस फाउंडेशन इंडिया व ह्यूमन ऐड फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में कुल 11 सरकारी स्कूलों में माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान सह सैनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाना है. आर्थिक, सामाजिक व सार्वजनिक जीवन में आधी आबादी की समुचित भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए लड़कियों व महिलाओं में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति सजगता बेहद जरूरी है. लड़कियों की शिक्षा व स्वास्थ्य में निवेश परिवार, समाज व राष्ट्र के विकास की आवश्यक शर्त है. माहवारी के दौरान भी लड़कियां न तो शर्म महसूस करें और न ही स्कूल जाना छोड़ें. बल्कि सैनिटरी पैड जैसे हाइजीनिक उत्पादों का प्रयोग कर पूरे आत्मविश्वास के साथ स्कूल जायें. स्कूल से बेहतर शैक्षिक परिणाम देने वाली छात्राओं के लिए सार्वजनिक सम्मान व संसाधन विहीन छात्राओं को आर्थिक सहायता देने पर भी केसीएस फाउंडेशन इंडिया के सीइओ पंकज झा के साथ संयोजक नुरुल होदा व डॉ मनोज की वार्ता हुई. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक मेहता व धन्यवाद ज्ञापन एचएम शंकर पासवान ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है