सीतामढ़ी. बिहार सरकार, श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में मंगलवार को जिला नियोजनालय, सीतामढ़ी द्वारा जिले के बाजपट्टी प्रखंड परिसर में एसआइएस लिमिटेड द्वारा एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी मुकुंद माधव की अध्यक्षता में किया गया. कंपनी के प्रतिनिधि सनेश्वर प्रजापति द्वारा जॉब कैंप में उपस्थित आवेदकों को जॉब संबंधी कार्य, कार्यस्थल, वेतन, भत्ते, प्रशिक्षण एवं कंपनी के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारियां दी. कंपनी द्वारा आवेदकों का साक्षात्कार भी लिया गया. अभ्यर्थियों को बताया गया कि पहले प्रशिक्षण दिया जायेगा. उसके बाद अभ्यर्थियों को नौकरी दी जायेगी. इस जॉब कैंप में कंपनी द्वारा कुल 21 बॉयोडाटा प्राप्त किया गया. बाद में कंपनी द्वारा कुल 16 आवेदकों का शार्टलिस्ट सुरक्षा गार्ड एवं सुरक्षा सुपरवाईजर के पदों के लिए किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है