24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डीएम ने सात नये एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सात एंबुलेंस को विभिन्न प्रखंडों की ओर रवानगी की गयी. मंगलवार की शाम डीएम रिची पांडेय ने समाहरणालय परिसर से उक्त सभी नये एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर विदा किया.

सीतामढ़ी. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सात एंबुलेंस को विभिन्न प्रखंडों की ओर रवानगी की गयी. मंगलवार की शाम डीएम रिची पांडेय ने समाहरणालय परिसर से उक्त सभी नये एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर विदा किया. बताया गया कि सदर अस्पताल, सीतामढ़ी, सुप्पी, चोरौत, बोखड़ा, बथनाहा, नानपुर एवं बाजपट्टी पीएचसी के द्वारा उक्त एंबुलेंस की सेवा ली जायेगी. उक्त प्रखंड एवं आसपास के क्षेत्र के मरीजों को इसका लाभ होगा. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गयी कि एंबुलेंस में टेक्नीशियन के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर एवं 44 प्रकार की आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी. यह वातानुकूलित होगा. डायल 102 पर इसकी निःशुल्क सुविधा ली जा सकती है. बताया गया कि सभी प्रखंडों में अब तीन-तीन एंबुलेंस उपलब्ध हैं. जबकि जिले में कुल 64 एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित हो चुकी है. इस मौके पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ जेड जावेद, डीपीएम आशीष रंजन, डीपीआरओ कमल सिंह, डीसीएम समरेंद्र नारायण वर्मा के अलावा स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel