23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

70 हजार हेक्टेयर में लगे धान, अबतक 65 फीसदी हुई रोपनी

इन दिनों मानसून के थोड़ी सक्रियता व रुक-रुक हो रही बारिश के कारण जिले में धान की रोपनी अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गया है.

डुमरा. इन दिनों मानसून के थोड़ी सक्रियता व रुक-रुक हो रही बारिश के कारण जिले में धान की रोपनी अपने लक्ष्य के करीब पहुंच गया है. कृषि विभाग के अनुसार पिछले वर्ष की तुलना में रोपनी की रफ़्तार संतोषजनक हैं. विभाग का मानना हैं कि अगस्त के दूसरे सप्ताह तक जिले में शत-प्रतिशत धान की रोपनी पूर्ण हो जाएगी. किसानों की माने तो अभी भी बारिश की स्थिति अच्छी रही तो धान का उत्पादन बेहतर हो सकता हैं. विभाग के अनुसार अबतक जिले में लगभग 65 फीसदी धान की रोपनी हो गयी है. इस वर्ष धान रोपनी का लक्ष्य 107457.93 के विरुद्ध 70817.51 हेक्टेयर में रोपनी हुई है.

–जून व जुलाई माह में सामान्य से कम हुई बारिश

मानसून की बेरुखी के कारण इस वर्ष बारिश में कमी आयी हैं. बताया गया कि इस वर्ष जुलाई माह में 112.7 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य वर्षापात से 70 फीसदी कम हैं. इसी तरह खरीफ फसलों के प्रारंभिक माह जून में भी बारिश की काफी कमी रिकॉर्ड किया गया. गत जून माह में 76.7 एमएम बारिश हुई जो सामान्य से 58 फीसदी कम रहा.

–प्रखंडवार धान रोपनी की रिपोर्ट (हेक्टेयर में)

प्रखंड लक्ष्य रोपनी

बैरगनिया 2881.98 2881.98

बाजपट्टी 8842.27 5469.16

बथनाहा 7851.92 6291.17

बेलसंड 2841.00 2054.06

बोखरा 4469.00 3255.00

चोरौत 2531.00 855.05

डुमरा 9210.00 7635.00

मेजरगंज 4440.86 2451.00

नानपुर 5165.00 2521.00

परिहार 10589.04 4006.00

परसौनी 3091.00 2796.00

पुपरी 3829.00 1547.00

रीगा 6049.00 5138.00

रुन्नीसैदपुर 14355.00 10777.00

सोनबरसा 10622.00 6487.05

सुप्पी 3889.00 3326.00

सुरसंड 6800.05 3325.06

–क्या कहते हैं अधिकारी

जिले में अबतक लक्ष्य के विरुद्ध 65 फीसदी धान की रोपनी हुई हैं. यह स्थिति पिछले वर्ष की तुलना में संतोषजनक हैं. आने वाले दो-तीन दिनों में अच्छी बारिश की संभावना हैं, उम्मीद हैं कि अगस्त के दूसरे सप्ताह तक शत-प्रतिशत धान की रोपनी का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जायेगा.

शांतनु कुमार, डीएओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel