सीतामढ़ी. विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में मतदान केंद्रों की युक्तिकरण के दौरान मतदान केंद्रों की सूची एवं मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन पर प्राप्त होने वाले दावा, आपत्ति के निस्तार करने एवं अन्य बिंदुओं पर विचार-विमर्श को लेकर परिहार विधानसभा के राजनीतिक दलों की बैठक डीडीसी कार्यालय में बैठक हुई. इसमें सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों एवं अन्य दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए. बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर राजनीतिक दलों के साथ विचार-विमर्श हुआ. निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अर्हता तिथि एक जुलाई 2025 के आधार पर एक अगस्त 2025 को प्रकाशित प्रारूप निर्वाचन सूची की बारीकी से अवलोकन करने तथा प्रारूप सूची में दर्ज निर्वाचकों के संबंध में दावा आपत्ति समर्पित करने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गयी. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि प्रारूप निर्वाचक नामावली का गहन निरीक्षण किया जाए तथा यदि किसी योग्य या पात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचन सूची में शामिल नहीं है, तो ऐसी स्थिति में संबंधित व्यक्ति को प्रारूप छह में घोषणा पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन बीएलओ या एइआरओ या इआरओ के यहां दे सकते हैं. अयोग्य या अपात्र व्यक्ति का नाम प्रारूप निर्वाचन सूची से हटाने के लिए प्रारूप सात में दाखिल किया जा सकता है. यह भी बताया गया कि संशोधन या स्थानांतरण के लिए प्रारूप आठ में आवेदन करने के लिये सभी निर्वाचकों को प्रेरित किया जाए. ऐसे निर्वाचक, जिनके द्वारा गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज नहीं दिया है, वैसे निर्वाचक को दस्तावेज जमा करने के लिये प्रेरित करें. बैठक में सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह निदेशक लेखा राजेश भूषण, शशिकांत शर्मा, निदेशक एनइपी, बीडीओ सत्येंद्र कुमार, सोनबरसा बीडीओ आलोक कुमार, डीआरडीए के लेखा पदाधिकारी प्रियरंजन राय, भाजपा के मंडल अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद, सोनबरसा भाजपा मंडल अध्यक्ष सूरज ठाकुर, जदयू परिहार प्रखंड अध्यक्ष नागेंद्र राय, सोनबरसा जदयू अध्यक्ष गोपी ठाकुर, परिहार लोजपा प्रखंड अध्यक्ष बैजू पासवान, परिहार के राजद प्रखड अध्यक्ष कैलास यादव, कम्युनिस्ट पार्टी के ग्यासुदीन, आप के अखिलेश नारायण व रालोमो के प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार समेत अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है