23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

योजनाओं की समीक्षा बैठक में बोले डीडीसी, ऋण की स्वीकृति व भुगतान में लायें तेजी

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को समाहरणालय में डीडीसी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.

डुमरा. प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना व प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षात्मक बैठक गुरुवार को समाहरणालय में डीडीसी संदीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए सभी बैंकों को प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध ऋणों की शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं भुगतान की प्राप्ति के लिए निर्देशित किया. साथ ही सभी बैंकों के प्रतिनिधि को निदेश दिया गया कि जिन आवेदकों से बैंक को संपर्क करने में कठिनाई महसूस हो रही, उन आवेदकों की सूची महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को उपलब्ध कराया जाए, ताकि अपने स्तर महाप्रबंधक कार्रवाई कर सकें. डीडीसी ने जिला अग्रणी प्रबंधक को निर्देश दिया कि लक्ष्य के विरूद्ध ऋणों की शत-प्रतिशत स्वीकृति एवं भुगतान के लिए अपने स्तर से शाखावार समीक्षा करें. उन्होंने प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना की समीक्षा के क्रम में सभी बैंकों के जिला समन्वयक व प्रतिनिधि को निदेश दिया कि शाखावार आंकड़ा एकत्र कर अपने स्तर से समीक्षा करें व ऋण की स्वीकृति व भुगतान के लिए तीव्रगति से प्रगति लाने के लिए निदेर्शित करें. डीडीसी द्वारा खेद व्यक्त किया गया कि बैंकों द्वारा ऋण स्वीकृति व भुगतान के आंकड़ों में काफी अंतर है. बताया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में उक्त योजना में कुल लक्ष्य 356 के विरुद्ध कुल 121 आवेदन स्वीकृत किए गए हैं, जबकि मात्र 51 लाभुकों के ही खाते में राशि भेजी गई है. प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लेकर भी तीव्रगति से ऋण स्वीकृति व भुगतान की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel