22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

sitamarhi news : मवि खरपट्टी में विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता “मशाल ” का हुआ समापन

तीन दिवसीय बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना अंतर्गत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता "मशाल " के तहत प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय खरपट्टी में रविवार को प्रतियोगिता संपन्न हुई.

रुन्नीसैदपुर. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय बिहार खेल प्रतिभा खोज योजना अंतर्गत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता “मशाल ” के तहत प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय खरपट्टी में रविवार को प्रतियोगिता संपन्न हुई. शिक्षा विभाग, खेल विभाग व बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतिम दिन अंडर 14 वर्ग में 60 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन बालक एवं बालिका संवर्ग में किया गया, जिसमें बालक वर्ग में विकास कुमार प्रथम एवं अमन कुमार द्वितीय एवं बालिका वर्ग में प्रियंका कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजकीय शिक्षक, अंतरराष्ट्रीय शिक्षक एवं अन्य पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधानाध्यापक खुशनंदन मंडल ने कहा कि विद्यालय में खेल संस्कृति के विकास हेतु इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा. ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी सूबे के खेल मानचित्र पर अपनी प्रतिभा का समुचित विकास कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी लक्ष्य “खेलेगा बिहार तो खिलेगा बिहार ” भविष्य में फलीभूत होता नजर आएगा. कार्यक्रम की समाप्ति से पूर्व प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष संयोगिता देवी, सचिव रेखा देवी, ग्रामीण राम नंदन राय, राम विषेक राय, खेल प्रशिक्षक सह शिक्षक बालकृष्ण मिश्रा समेत अन्य छात्र छात्राएं व अभिभावक मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel