डुमरा
. इको क्लब फॉर मिशन लाइफ के अंतर्गत शनिवार को मध्य विद्यालय फतहपुर व उच्च माध्यमिक विद्यालय रंजीतपुर पूर्वी के प्रांगण में बच्चों द्वारा एक पेड़ मां के नाम थीम पर पौधारोपण किया गया. इसमें आम, तुलसी, नीम व आंवला समेत कई फलदार व औषधीय पौधा शामिल थे. इस कार्यक्रम का संचालन मध्य विद्यालय फतहपुर के इको प्रेसिडेंट सोनाली कुमारी, प्रभारी शिक्षिक नुजहत परवीन एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय रंजीतपुर पूर्वी के इको प्रेसिडेंट गीता कुमारी व प्रभारी शिक्षक सुषमा भारद्वाज की देखरेख में संपन्न हुआ. प्रधानाध्यापक विपिन कुमार प्रसाद ने बच्चों को कहा कि जो भी बच्चे अपने मां के नाम से पेड़ लगाए हो उसको उस पेड़ का देखरेख खुद को करनी होगी. इसके लिए शपथ दिलायी गयी. साथ ही सभी बच्चों से अपील की गयी कि एक पेड़ मां के नाम आप अपने घर पर या अपने बगीचे में भी लगा सकते हैं. इस मौके पर शरदेंदु झा, विजय लक्ष्मी शाह, सुप्रीति कुमारी, गुड्डी यादव, पूजा मिश्रा, चांदनी, तरन्नुम आरा, देवश्री चौधरी, सूरज गोस्वामी, राजेश गुप्ता, कुमार सरोज, रीता कुमारी, ममता कुमारी, पुष्पा कुमारी व शीला कुमारी समेत अन्य लोग शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है