सीतामढ़ी
. सदर अस्पताल में मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया है. दरअसल काउंसलिंग के लिए शिक्षकों को मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करवाना था, जिसके लिए 40 के करीब शिक्षक शनिवार को मेडिकल बनवाने सदर अस्पताल पहुंचे थे, जहां अस्पताल के एक कर्मी द्वारा एक जल्द से जल्द मेडिकल बनवाने के नाम पर सभी शिक्षक अभ्यर्थियों से 700 रुपए की मांग की गयी. कुछ लोगों ने 700 रुपए दे दिए, वहीं, कुछ 500 लेने की बात को लेकर मोल जोल करने लगे. इसी दौरान एक महिला शिक्षक अभ्यर्थी ने इसकी सूचना 112 पुलिस को दी, जिसपर पुलिस के पहुंचने पर कर्मी शिक्षक अभ्यर्थियों का मेडिकल कागजात और लिया गया रुपया ले फरार हो गया. उपाधीक्षक डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि इस तरह का मामला संज्ञान में नहीं आया है. और न ही अबतक किसी ने शिकायत की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है