Sitamarhi : मेजरगंज.
प्रखंड अंतर्गत आचार्य श्री सुदर्शन जी महाराज द्वारा संचालित हमें भी पढाओ के बच्चों ने शुक्रवार को जन जागरण के उद्देश्य से एक रैली निकाली. इस रैली में वे बच्चे सम्मिलित थे, जिनकी ओर से सरकार और समाज दोनों ने अपनी नजरें फेर चुकी है. वैसे असहाय बच्चों की सहायता के लिये व उनके उज्जवल भविष्य के लिये यदि किसी के ह्रदय में अपनत्व का भाव जागृत होता है, तो वे हैं राजऋषि आचार्यश्री सुदर्शनजी महाराज. हर घर में अलख जगाने के लिये शिक्षा का संकल्प लिये आचार्य श्री यह अभियान चला रहें हैं. उनका मनाना है कि प्रत्येक व्यक्ति को शिक्षित होने का अधिकार है. हमें भी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत न केवल बिहार, बल्कि संपूर्ण भारत में अनेक ऐसी संस्थायें चलायी जाती है, जिनमें आचार्य श्री द्वारा बच्चों को निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ पुस्तक, पौस्टिक भोजन, वस्त्र इत्यादि मुफ्त उपलब्ध की जाती रही है. मौके पर आचार्य सुदर्शन विद्यापीठ के सचिव रुद्रेश कुमार सिंह बाबू साहब, राकेश रौशन, सुधीर सिंह, सुनील सेठ, सुधांशु शेखर सिंह, सुबोध साह, मणि भूषण सिंह, प्रमोद सिंह, करण कुमार व विलाश पासवान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है