सुरसंड
. प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर परिसर में शनिवार को वार्ड सदस्य महासंघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष मृत्युंजय नाथ ओझा की अध्यक्षता में हुई. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष मो अब्बास भी मौजूद रहे. बैठक में मुख्य रूप से नल जल योजना का मुद्दा छाया रहा. वार्ड सदस्यों ने बताया कि अधिकांश चापाकल सूख गया है. शेष सूखने के कगार पर हैं. पर, अधिकांश नल जल योजना मरम्मत के अभाव में बंद पड़े हैं. पीएचइडी द्वारा नियुक्त ठेकेदार द्वारा लगभग छह माह से मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है. नतीजतन सतत जलापूर्ति सेवा बाधित है. फोन करने के बाद विभाग के जेइ द्वारा सिर्फ काम हो जाने का आश्वासन दिया जाता है. ठेकेदार का आदमी तो फोन भी नहीं उठाता है. जबकि प्रखंड में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है. दिनानुदिन जल संकट गहराता जा रहा है. प्रखंड के कई अनुरक्षकों के मानदेय की राशि विगत 19 माह से बकाया है. सभी वार्ड सदस्यों ने जिला प्रशासन से उक्त विषय को गंभीरता से लेने का अनुरोध किया है. साथ ही अनुरक्षकों के मानदेय की राशि का भुगतान नहीं करने वाले संबंधित पंचायत सचिव पर उचित कार्रवाई की मांग की गयी. मौके पर सीताराम चौबे, शिवशंकर राउत, मो सकलेन, प्रमिला देवी, राम एकवाल पंडित, हुस्न तारा, हयातुन निशा, सुनील कुमार, नरेश मंडल, अमलेश कुमार मिश्रा, रिजवाना खातून, सुनील राय, रोहित सदा, चलितर महतो, मो जसीमूल हक, नवीन कुमार, वीरेंद्र ठाकुर, जय किशोर यादव व सुनीता शर्मा सहित दर्जनों वार्ड सदस्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है