– आयोजन को लेकर डीएम ने की अधिकारियों के साथ बैठक
डुमरा
. स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन को लेकर समाहरणालय में शनिवार को डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया. इस दौरान डीएम ने संबंधित अधिकारियों को समारोह के सफल आयोजन को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिया. बताया गया कि ध्वजारोहण का मुख्य समारोह कार्यक्रम डुमरा परेड मैदान में सुबह नौ बजे आयोजित होगा. समारोह में मुख्य अतिथियों समेत अन्य लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. परेड में सैप के जवान, जिला सशस्त्र पुलिस, महिला सशस्त्र बल, बी-सैप, जिला गृह रक्षा वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल व स्काउट गाइड के जवान शामिल होंगे.— नगर निगम को मिली साफ-सफाई की जिम्मेवारी
शहरी क्षेत्र, मुख्य कार्यक्रम स्थल, महापुरुषों की मूर्तियों, स्मारकों की साफ-सफाई की जवाबदेही नगर आयुक्त को दी गयी. महादलित टोलों में पूर्व की भांति पदाधिकारियों की उपस्थिति में महादलित टोलों के बुजुर्ग झंडोतोलन करेंगे. डीएम-एसपी भी महादलित टोलों के झंडोतोलन समारोह में शामिल होंगे. मुख्य समारोह स्थलों के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में पूर्ववत झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. मुख्य समारोह कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी होगा. बैठक में सुरक्षा व्यवस्था, सफाई एवं जल आपूर्ति व्यवस्था, समारोह स्थल पर चिकित्सक दल की व्यवस्था, विधि व्यवस्था, यातायात, समारोह स्थल के साथ साज-सज्जा, जल आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को दिए गए. इस मौके पर डीडीसी संदीप कुमार, अपर समाहर्ता संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन बृजकिशोर पांडे, नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, डीपीजीआरओ रजनीश लाल, एनडीसी प्रकाश कुमार व डीपीआरओ कमल सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है