27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीएस नेतृत्व में मेडिकल टीम ने किया रेफरल अस्पताल का निरीक्षण

डीएम के निर्देश पर गठित मेडिकल जांच टीम द्वारा सीएस डॉ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया गया.

मेजरगंज. डीएम के निर्देश पर गठित मेडिकल जांच टीम द्वारा सीएस डॉ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को रेफरल अस्पताल का निरीक्षण किया गया. इस दौरान टीम में शामिल एससीएमो डॉ जेड जावेद, सीडीओ डॉ सुनील सिन्हा व विजय चंद्र झा ने लेबर रूम, एक्स-रे कक्ष, एइएस वार्ड, जेई वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, लेबोरेटरी व दवा वितरण कक्ष का गहन निरीक्षण किया. सीएस ने मरीजों से मिलकर अस्पताल से मिलने वाली दवा एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी ली. उन्होंने सोमवार के ओपीडी के मरीजों की सूची की जांच की जिसमें नए दो सौ मरीज पाए गए. उपस्थित मरीजों के परिजन ने अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं होने की बात कहते हुए महिला चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति करने की मांग की. डॉ मनोज कुमार ने बताया कि रेफरल अस्पताल में चार चिकित्सक पदस्थापित हैं, जिसमें उनके अलावे डॉ मुकेश, डॉ तवेज एवं डॉ नवीन कुमार श्रीवास्तव शामिल है. एक महिला चिकित्सक डॉ उपासना पदस्थापित हैं, जो आरबीएस की प्रतिनियुक्ति में है. सीएस ने बताया कि जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel