सोनबरसा. प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ प्रकोष्ठ में पंचायत उप चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन प्रखंड के कचोर पंचायत से मुखिया पद के लिए दो नामांकन पत्र दाखिल किया गया, जिसमें लक्ष्मीकांत झा व विष्णुकांत झा शामिल हैं. वहीं, जयनगर पंचायत के वार्ड नंबर सात से सीतापति देवी ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. पंचायत राज पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी रौशन कुमार झा ने बताया कि दो विभिन्न पदों के लिए तीन नामांकन दाखिल हुआ. विधि व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, दरोगा मुकेश कुमार, अरुण कुमार, श्यामजी कुमार व मोहन कुमार सिंह शस्त्र बल के साथ मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है