Sitamarhi : सुरसंड.
जवाहरलाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से विश्व तंबाकू निषेध जागरुकता रैली, निबंध व भाषण प्रतियोगिता के अलावा शपथ समारोह का आयोजन किया गया. एनएसएस पदाधिकारी प्रो हरिमोहन झा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मद्य निषेध व तंबाकू निषेध का मजबूती से पालन होना चाहिये. उन्होंने बताया कि इससे आम जनमानस व देश का भविष्य कितने अंधकार में जा रहा है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ ओमप्रकाश सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए बताया कि नशा करने से क्या-क्या नुकसान उठाना पड़ रहा है. एक अच्छे सामाज को हमेशा नशा का विरोध करते रहना चाहिए. उन्होंने बताया कि नशापान के चलते देश में व्यापक स्तर पर गंभीर बीमारियां बढ़ रही है. हर व्यक्ति को इमानदारी से शपथ लेते हुए नशा व तंबाकू से दूरी बनाये रखना चाहिये. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयंसेवकों के अलावा राम दिनेश शुक्ल, रघुनाथ चौधरी, सुरेंद्र झा, गजेंद्र पांडे, विपिन तिवारी, गौतम कुमार पाठक, शैलेंद्र यादव, चुन्नू कुमार, सुभाष मंडल, सुरेंद्र राय, कृष्णदेव पासवान, विनोद मंडल व छात्रों में मनीषा, अंजलि, सुरुचि, भावेश, सूरज, शिखा व कौशल कुमार आदि मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है