चोरौत. चोरौत-बसोतरा पथ में योगिया गांव के समीप गुरुवार को बाइक एवं ऑटो की टक्कर हो गयी. जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के बसोतरा गांव निवासी तेज नारायण राय के 13 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार एवं ललन चौधरी के 19 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रुप में की गयी है. गश्त पर निकली स्थानीय थाने की पुलिस ने दोनों जख्मी को उपचार के लिए स्थानीय सीएचसी लाया. ड्यूटी पर उपस्थित चिकित्सक डॉ अभय कुमार सिंह ने दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार करने के बाद मनीष कुमार को जहां छोड़ दिया. वहीं, सोनू कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए सीतामढ़ी सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है