बथनाहा. थाना के समीप बुधवार को एक बाइक और ई रिक्शा में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में दो लोग घायल हो गये. सूचना पर थाने की एसआइ आरती कुमारी व एएसआइ राज कुमार मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों द्वारा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घायलों की पहचान बेला थाना क्षेत्र के भगवती गांव निवासी जीधन साह व रामबाबू साह के पुत्र रवि कुमार के रूप में की गयी है. जानकारी अनुसार, बाइक सवार सीतामढ़ी की ओर से आ रहा था. वहीं, ई रिक्शा सीतामढ़ी की ओर जा रहा था. इसी बीच दोनों वाहनों में आपने-सामने की टक्कर हो गयी. रिक्शा चालक की पहचान थाना क्षेत्र के मझौलिया गांव निवासी रामलखन दास के पुत्र विजय कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है