फोटो-1 मोटर वोट लेकर बचाव कार्य को पहुंचे सशस्त्र प्रहरी के अधिकारी व जवान.
— चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड नंबर एक में नूनथर पहाड़ स्थित बागमती नदी में हादसा
— मढ़िया पंचायत के जमुआहा गांव का रहनेवाला था मृतक पवन, नितेश की तलाश कर रहा बचाव दल
सोनबरसा (सीतामढ़ी).
नेपाल के रौतहट जिले के चंद्रपुर नगरपालिका वार्ड नंबर एक में नूनथर पहाड़ स्थित बागमती नदी में जलबोझी करने गये दो कांवरिया डूब गये. यह घटना शुक्रवार शाम 7.00 बजे की है. इसमें एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र के मढ़ियां पंचायत अंतर्गत जमुआहा गांव के वार्ड नंबर एक निवासी शिवशंकर साह के 14 वर्षीय पुत्र पवन कुमार साह के रुप में की गयी है. वहीं, दूसरा युवक इसी थाना क्षेत्र के घुरघुरा गांव के वार्ड नंबर तीन निवासी दिलीप राउत के 22 वर्षीय नितेश कुमार राउत लापता बताया गया है. जानकारी के अनुसार नूनथर स्थित झूला पुल के समीप स्नान करने के क्रम में दोनों गहरे पानी में डूब गये. घटना की सूचना पर पुलिस चौकी पौराई के ऋषि प्रसाद दहाल के नेतृत्व में तलाश की गयी, परंतु कुछ हासिल नहीं हो सका. शनिवार की सुबह चंद्रपुर पुलिस चौकी इंस्पेक्टर सोनू कुमार राम के नेतृत्व में 10 जवान, धरहरा सशस्त्र प्रहरी बल के सब इंस्पेक्टर विवेक लामीछाने के नेतृत्व में 5, रौतहट प्रहरी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र बस्नेत के नेतृत्व में 13 जवानों के संयुक्त प्रयास से पवन कुमार का शव बरामद किया गया है. जबकि नितेश को खोजने के लिए बचाव टीम द्वारा तलाशी जारी है. मालूम हो कि श्रावण मास में बड़ी संख्या में कांवरिया नूनथर पहाड़ स्थित बागमती नदी से जलबोझी कर मढ़िया धाम पहुंंचकर जलाभिषेक करते हैं. पवन के मौत की सूचना मिलने पर परिजन में चीत्कार मचा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है