23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक ही परिवार की दो नाबालिग लड़की का अपहरण, प्राथमिकी

गाढ़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक ही परिवार के दो नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है.

रून्नीसैदपुर. गाढ़ा थाना क्षेत्र के एक गांव से एक ही परिवार के दो नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला सामने आया है. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी में थाना क्षेत्र के खोपी गांव निवासी संजय ठाकुर के पुत्र आलोक कुमार, विरजन सिंह के पुत्र रोहित कुमार, लक्ष्मी ठाकुर के पुत्र रंगेश ठाकुर, जियालाल सिंह के पुत्र अशोक कुमार एवं सीतामढ़ी नगर थाना क्षेत्र के चैनपुरा निवासी इंद्रदेव कुशवाहा के पुत्र सूरज कुमार को आरोपित किया गया है. अपहृता करीब 16 वर्षीया लड़की के पिता ने प्राथमिकी में कहा है कि 26 जुलाई की शाम करीब 6:00 बजे पुत्री को आलोक कुमार एवं उनकी करीब 17 वर्षीया पोती को रोहित कुमार के द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर कहीं ले जाया गया है. बताया गया है कि दोनों के अपहरण करने में आरोपित रंगेश ठाकुर, अशोक कुमार व सूरज कुमार का भी हाथ है. कहा है कि कुछ लोगों से उन्हें जानकारी मिली है कि रंगेश कुमार ठाकुर व अशोक कुमार हीं अपने-अपने बाइक से मेरी पुत्री व पोती को आलोक कुमार व रोहित कुमार के साथ बैठाकर गांव से ले गया. जबकि सूरज कुमार मेरी पुत्री व मेरी पोती एवं आलोक कुमार तथा रोहित कुमार के साथ ही गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel