मेजरगंज. थाने की पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के डुमरी खुर्द चौक से 46 लीटर नेपाली शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया. वहीं, तस्करी में प्रयुक्त एक हीरो स्प्लेंडर बाइक(बीआर 55 डी 9325) तथा होंडा शाइन बाइक(बीआर 30 एएन 3383) को जब्त कर लिया. गिरफ्तार तस्कर की पहचान शिवहर जिला के हिरम्मा थाना क्षेत्र के माधोपुर वीरता निवासी अमित कुमार तथा स्थानीय थाना क्षेत्र के डुमरी कला निवासी रामा कुमार पासवान के रूप में की गयी. इस संबंध में सअनि राहुल कुमार सिंह के आवेदन पर सोमवार को स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी तथा दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने की है. हत्या मामले का आरोपित गिरफ्तार बेला. थाने की पुलिस टीम ने रविवार की रात सिरसिया बाजार में छापेमारी कर हत्या मामले में आरोपित मो ऐनुल अंसारी के पुत्र रमजानी अंसारी को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष अचल अनुराग ने इसकी पुष्टि की है. उसके विरुद्ध थाना में कांड संख्या 167/24 दर्ज है. सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है