— क्राइम कंट्रोल को लेकर जिला पुलिस की कवायद
— एसपी समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में थानाध्यक्षों के साथ की बैठक
सीतामढ़ी
. क्राइम कंट्रोल को लेकर जिला पुलिस ने कवायद शुरू किया है. इसके मुताबिक अब सभी थाना क्षेत्र में संध्या 6 बजे से रात 9 बजे तक नियमित रूप से वाहनों की चेकिंग की जायेगी. शनिवार को मुख्यमंत्री के लौटने के बाद एसपी अमित रंजन ने समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में थानाध्यक्षों के साथ बैठक किया. बैठक में एसपी ने क्राइम कंट्रोल को लेकर थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए. एसपी ने स्पष्ट किया कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में संध्या 6 बजे से रात 9 बजे तक स्वयं वाहन चेकिंग अभियान चलाएं. उन्होंने कहा कि सड़कों पर खुलेआम ट्रिपल लोडिंग और उपद्रवी तत्वों की गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिस पर तत्काल कार्रवाई जरूरी है. एसपी ने निर्देश दिया कि थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र के अपराधियों की हर गतिविधि पर नजर रखें. उन्होंने कहा, अगर पुलिस सक्रिय रहेगी तो अपराधी बिल में घुस जाएंगे. साथ ही चेतावनी दी कि यदि सड़क पर कोई आपराधिक घटना घटती है, तो संबंधित थानाध्यक्ष पर कार्रवाई तय है.— शराब व सूखे नशे के कारोबारियों पर रखें नजर
बैठक में एसपी ने सभी थानाध्यक्षों को शराब और सूखे नशे के कारोबारियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने चिंता जतायी कि चौक-चौराहों पर ड्रग्स के कारण नाबालिग बच्चों को अपराध की दुनिया में धकेला जा रहा है. इस बैठक में नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद, महिंदवारा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बेलसंड थानाध्यक्ष सुशील कुमार, डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, पुनौरा थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव, गाढ़ा थानाध्यक्ष आत्मानंद कुमार समेत अन्य थानाध्यक्ष मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है