बोखड़ा. प्रखंड के पोखरैरा से बालासाथ जाने वाली सड़क में पोखरैरा अनुसूचित जाति मुहल्ला के समीप सड़क पर हुए जल-जमाव के विरोध में सोमवार को जदयू नेता मिन्हाज तरन्नुम के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि निर्माण के एक वर्ष बाद ही सड़क पर बने गड्ढे व जल जमाव के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सामाजिक कार्यकर्ता शंभु राम समेत अन्य ने कहा कि इस सड़क का रखर-खाव वर्ष 2028 तक करना है पर सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा ध्यान नही दिया जा रहा है. अगर शीघ्र मरम्मत नहीं कराया गया तो वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की जाएगी. मौके पर प्रदर्शन में राहुल राम व अखलाक अहमद समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है