आवास योजना से वंचित गरीब परिवारों को शीघ्र योजना का लाभ दिलवाने का दिया आश्वासन
Sitamarhi : पुपरी.
स्थानीय नगर परिषद के उप सभापति जय प्रकाश उर्फ जयकिशोर ने शनिवार को नगर के वार्ड संख्या तीन, चार, 12 व 23 का भ्रमण कर वार्डवासियों से बातचीत की, समस्याओं एवं विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली. विशेषकर प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य कई योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान काफी संख्या में लोगो ने आवास योजना के लाभ से वंचित होने की शिकायत की. उन्होंने वंचितों को शीघ्र योजना से लाभान्वित करवाने का आश्वासन दिया. विश्वास दिलाया किया कि केंद्र सरकार के द्वारा उनके मदद के लिये ही यह योजना चलायी जा रही है. भ्रमण के बाद उप सभापति ने बताया कि काफी लोग ऐसे हैं, जो आवास के लाभ से वंचित हैं. वंचित परिवारों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें योजना का लाभ दिलवाने को आश्वस्त किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है