23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सभी सनातनी मां सीता के भव्य मंदिर के शिलान्यास का साक्षी बनें : गिरिराज सिंह

केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार की सुबह मां सीता की प्राकट्य भूमि, पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर में दर्शन-पूजन किया.

सीतामढ़ी. केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने रविवार की सुबह मां सीता की प्राकट्य भूमि, पुनौरा धाम में मां जानकी मंदिर में दर्शन-पूजन किया. महंत कौशल किशोर दास से आशीर्वाद प्राप्त किया. एक रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो गांव-गांव जाकर भूमि-पूजन कार्यक्रम की लोगों को जानकारी और इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हंकार देगा. इसके बाद आगामी आठ अगस्त को मां सीता के भव्य मंदिर निर्माण को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों होने वाले शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारियों का मुआयना किया.उन्होंने कहा कि एक हजार करोड़ की राशि देकर बिहार सरकार ने पुनौराधाम में माता सीता मंदिर के जीर्णोद्धार का संकल्प लिया है. अयोध्या में प्रभु श्री राम के बाद बिहार में माता सीता का भव्य व दिव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है. आठ अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंदिर निर्माण का भूमि पूजन करने आ रहे हैं. इसमें सभी सनातनी शामिल होकर सीता मंदिर जीर्णोद्धार के भूमि पूजन का साक्षी बनें. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि 60 वर्ष तक कांग्रेस ने भारत में राज किया. कहा कि कल तेजस्वी यादव की झूठ की बुनियाद सबके सामने बेनक़ाब हो गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता व धन्यवाद ज्ञापन रमण कुमार श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी सह जिला प्रवक्ता ने किया. मौके पर विधायक डा मिथिलेश कुमार, गायत्री देवी, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, प्रदेश मंत्री सह क्षेत्रीय प्रभारी संतोष रंजन, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह, प्रदेश नेत्री रीता देवी, प्रो उमेश चंद्र झा, महामंत्री दिनकर पंडित, चुनचुन सिंह, अरुण गोप, प्रिंस तिवारी, अवनीश कुमार, विशाल कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष अंशुल प्रकाश , पूर्व महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष भारती देवी, सह मीडिया प्रभारी अन्वेष कुमार, कार्यालय मंत्री गोपाल कुमार, श्रवण कुमार, संजीव कुमार सिंह व अजीत कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel