सुरसंड. संध्या गश्ती पर निकली स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को नगर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान स्थानीय निवासी दिनेश ठाकुर के पुत्र अमित कुमार ठाकुर के रूप में हुई है. थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय ने बताया कि पुअनि जयराम तिवारी के नेतृत्व में गिरफ्तार आरोपी का मेडिकल जांच करा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. भूमि विवाद में महिला को मारपीट कर किया घायल बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के बखरी गांव में भूमि विवाद को लेकर एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया. घायल कांति देवी का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया. इस घटना को लेकर पीड़िता के पुत्र सिकंदर कुमार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में सुरेंद्र मंडल, अजय मंडल, शिव दुलारी देवी एवं अशोक मंडल को नामजद अभियुक्त बनाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है