24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जॉब कैंप में 13 लोगों का हुआ चयन

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में शुक्रवार को जॉब कैंप का आयोजन किया गया. प्रभारी जिला नियाेजन पदाधिकारी पिंकी भारती व नियोक़्ता कंपनी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात के एचआर मैनेजर शिव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जाब कैंप का उद्घाटन किया.

सीवान. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में शुक्रवार को जॉब कैंप का आयोजन किया गया. प्रभारी जिला नियाेजन पदाधिकारी पिंकी भारती व नियोक़्ता कंपनी इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्किल डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात के एचआर मैनेजर शिव कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जाब कैंप का उद्घाटन किया. इस दौरान विभिन्न पदों के लिए इच्छुक कुल 52 आवेदकों ने बायोडाटा के साथ आवेदन दिया. इसमें से 13 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन कर लिया गया. इस दौरान रोजगार सह मार्गदर्शन शिविर उपस्थित युवाओं को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र द्वारा संचालित तीनों योजनाओं यथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर प्रधान सहायक विनोद कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, कामेश्वर कुमार, चंदन कुमार अभिषेक कुमार, अमरजीत कुमार एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे. 12 स्कूलों के 50 शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण सीवान.शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय के आइसीटी लैब में आइसीटी प्रेरण प्रशिक्षण-मूल्यांकन 40 घंटे का आफ़लाइन प्रशिक्षण जारी रहा. इस दौरान जिला समन्वयक प्रवीण मिश्रा व पंकज शर्मा के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनर मनीष गोविन्द एवं देवानंद कुमार द्वारा संयुक्त रुप से शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में 12 विद्यालयों के 50 शिक्षक, शिक्षिकाएं शामिल हुए. प्रशिक्षणार्थियों का आफलाइन परीक्षा लिया गया. कार्यक्रम का समापन सीबी उच्च विद्यालय उसरी धनौती हसनपुरा के संगीत शिक्षक विनोद कुमार द्वारा शिक्षा पर कविता शिक्षा लकीर नहीं, शिक्षा तकदीर है सुनाकर की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel