तरवारा . जीबी नगर थाना क्षेत्र के तरवारा बाजार स्थित गंडक नहर पुल के पास एक दुकान का शटर का ताला तोड़ कर चोरों ने बुधवार की रात्रि दुकान में रखा गया लाइटिंग के समान चुरा लिया. चोरी गये सामान की कीमत करीब 15 लाख बतायी जा रही है. चोरी की घटना को लेकर दुकान की संचालिका हाकमा गांव निवासी ब्यूटी कुमारी ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया कि दुकान में चोरी की घटना को लेकर आवेदन मिला है. पुलिस जांच कर कार्रवाई करने में जुट गई है. कांडों के निष्पादन में देरी होने पर होगी कार्रवाई:एसपी सीवान. एसपी अमितेश कुमार ने लंबित कांडों के निष्पादन के लिए दोनों अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ कांडों की समीक्षा के लिए बैठक की गई. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक साइबर सुशील कुमार तथा महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन भी मौजूद रहे. एसपी ने बताया कि लंबित कांडों के त्वरित गति से निष्पादन के लिए कांडों की समीक्षा बैठक की गई. दोनों अनुमंडल क्षेत्र में सभी फाइलों को बारीकी से जांच की गई. किसी भी तरह के लंबित कांडों का निष्पादन जल्द से जल्द करना है. जिस थाने में लंबित कांडों का निष्पादन होने में विलंब है उन्हें कार्रवाई भी की जाएगी. एसपी ने स्पष्ट कर दिया कि किसी भी तरह का कोई बहाना नहीं चलेगा. हर हाल में लंबित कांडों का निष्पादन त्वरित गति से करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है