प्रतिनिधि,सीवान. नगर थाना क्षेत्र के रामनगर वार्ड नंबर 25 में शनिवार की रात्रि पूर्व प्रधानाध्यापक के मकान का खिड़की तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. घटना की जानकारी तब हुई जब सभी लोग सो कर सुबह उठे.इस मामले में पूर्व प्रधानाध्यापक लालबाबू यादव ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि पूरे परिवार घर में अलग-अलग कमरों में सब लोग सो रहे थे. इस दौरान रात 12:00 के बाद खिड़की तोड़कर चोर घर में प्रवेश कर गए. रूम में रखे अलमीरा को तोड़कर 70 हजार नकद तकरीबन 25 से 26 लाख का ज्वेलरी सहित महिलाओं का बहुमूल्य कपड़ा लेकर फरार हो गए. चोरी के दौरान चोरों ने चार से पांच सूटकेस को तोड़ कर घर के पीछे खेत में फेंक दिया था. घटना के बाद डायल 112 को सूचना दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच में जुटी हुई हैं. बता दें कि पिछले एक माह में नगर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रहा है. नगर इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया प्राथमिकी दर्ज हो गई है. जल्द ही चोरोंको पकड़ लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है