22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

25 वार्डों के 29955 घर सीवरेज नेटवर्क से जुड़ेंगे

शहर के लोगों को अब जलजमाव, गंदगी और खुले नालों की समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद जगी है. नगर परिषद क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सिवरेज परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. विभागीय प्रक्रिया पूरा होते ही काम शुरू हो जायेगा. केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन यानी अमृत 2.0 अंतर्गत कार्य होगा.

विवेक सिंह, सीवान. शहर के लोगों को अब जलजमाव, गंदगी और खुले नालों की समस्याओं से राहत मिलने की उम्मीद जगी है. नगर परिषद क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित सिवरेज परियोजना को कैबिनेट से मंजूरी मिल गयी है. विभागीय प्रक्रिया पूरा होते ही काम शुरू हो जायेगा. केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन यानी अमृत 2.0 अंतर्गत कार्य होगा. पहले चरण में करीब 50 प्रतिशत वार्डों को कवर किया जायेगा. इस योजना के तहत 25 वार्डों के कुल 29955 घरों को आधुनिक सीवरेज नेटवर्क से जोड़ा जायेगा. परियोजना पर तीन अरब 67 करोड़ तीन लाख 50 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. शहरवासियों का कहना है कि सीवरेज परियोजना के लागू होने से गंदगी, दुर्गंध और बीमारियों से निजात मिलने की संभावना है. स्थानीय नागरिकों को उम्मीद है कि इससे सड़कों पर पानी जमने की समस्या दूर होगी. साथ ही भूमिगत सीवरेज नेटवर्क शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में मदद करेगा. योजना के तहत नगर परिषद क्षेत्र में करीब 128 किलोमीटर लंबा सीवरेज नेटवर्क बिछाया जायेगा. इसके साथ ही चार मध्यवर्ती पंपिंग स्टेशन भी बनाया जायेगा. वहीं 1़.590 किलो मीटर राइजिंग मेन का कार्य किया जायेगा. जिससे शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को सिवरेज नेटवर्क सुविधा प्राप्त होगी. नदी और तालाबों में गंदे पानी का बहाव रुकेगा पर्यावरणविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस परियोजना का स्वागत करते हुए कहा है कि इसके माध्यम से नदी और ऐतिहासिक तालाबों में गंदे पानी का बहाव रुकेगा. जिससे शहर की सुंदरता और पारिस्थितिकी संतुलन को बढ़ावा मिलेगा. योजना के तहत आधे वार्डों को सीवरेज नेटवर्क से जोड़ने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होगी. जिससे व्यापक स्तर पर स्वच्छता और स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा. 158.470 किलोमीटर जल वितरण नेटवर्क के लिए बिछेगा पाइपलाइन शहरी क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को जलापूर्ति सुविधा देने के लिए नगर विकास व आवास विभाग की ओर से 1.13 अरब से अधिक राशि की योजना स्वीकृत की गयी है. केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत-2 के तहत सीवान जलापूर्ति परियोजना के लिए 113 करोड़ 28 लाख 76 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इस परियोजना के माध्यम से शहर के 20662 घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद एजेंसी चयन व टेंडर की प्रकिया अपनायी जायेगी. परियोजना के तहत गृह जल संयोजन के लिए शहरी क्षेत्र में सात ट्यूबवेल लगाये जायेंगे. इसके माध्यम से चिन्हित घरों तक पानी पहुंचाने का कार्य किया जायेगा. पानी को साफ व सुरक्षित रखने के लिए सात क्लोरीनेटर प्रणाली के साथ पंप हाउस लगाया जायेगा. परियोजना के तहत सुचारू तरीके से घरों तक पानी पहुंचाने के लिए 6 जलमीनार का भी निर्माण होगा परियोजना में 1.300 किलोमीटर राइजिंग मेन व 158.470 किलोमीटर जल वितरण नेटवर्क के लिए पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जायेगा. बोले अधिकारी सीवरेज नेटवर्क प्लान और जलापूर्ति परियोजना को लेकर कैबिनेट से स्वीकृति मिल गयी है. विभागीय प्रक्रिया पूरा होते ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जायेगा. अनुभूति श्रीवास्तव, इओ, नप सीवान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel