लकड़ी नबीगंज. लकड़ी नबीगंज प्रखंड के सैदपुर गांव में गुरुवार को ठनका गिरने से योगेंद्र मांझी और चंद्रदेव मांझी के झोंपड़ीनुमा घरों में भीषण आग लग गयी. यह हादसा इतना तेज था कि देखते-ही-देखते आग ने पूरी झोंपड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें करीब पांच लाख रुपये की संपत्ति जल कर खाक हो गयी. चंद्रदेव मांझी के पुत्र की शादी में मिला सारा सामान, गहना आदि जल गये. ग्रामीणों ने आग बुझाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि वे असफल रहे. अग्निशामक की छोटी गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ित परिवार अब खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है. बलडीहा पंचायत के मुखिया रमेश राम ने तत्काल पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की. उनके रहने और खाने की व्यवस्था भी की जा रही है. परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
बिजली गिरने से धू-धू कर जला ताड़ का पेड़
सीवान. सदर प्रखंड के चनौर गांव आकाशीय बिजली ताड़ के पेड़ पर गिरने से आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर हो रही वर्षा के दौरान तेज कड़क के साथ एक ताड़ के पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी. जिससे पेड़ में आग लग गयी. थोड़ी देर के लिए लोगों में डर समा गया. आग की लपट तेज होती रही, लेकिन वर्षा के कारण कुछ देर बाद धीरे-धीरे आग बुझ गयी. लोगों ने बताया कि इससे ताड़ के पेड़ को काफी नुकसान पहुंचा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है